Computer Ki Speed Kaise Badhaye
Computer Ki Speed Kaise Badhaye
अगर आप अपने computer के स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें।
आज के समय में लगभग सभी लोगो के computer या laptop में speed से संबंधित प्रोब्लम आती ही है।
और लोग उसे ठीक करने के लिए काफी प्रयास करते है पर कुछ खास असर नहीं होता है।
आम तौर पर कंप्यूटर की स्पीड कम होने के तो बहुत से कारन है लेकिन जो सबसे ज्यादा प्रभावित करता है वो है HDD, जंक फाइल्स, विरुसेस, स्टार्टअप प्रोग्राम्स |
हमने इस पोस्ट में उनके कारन और उसे ठीक करने के उपाय क्या है उसे दिखाया है
अगर अप्प इन सभी तरीकों को अच्छे से करते है तब आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को बहुत हद तक बढ़ा सकते है
हमने ५ ऐसे तरीके बताए है जिसे आप फॉलो करके अपने computer या laptop की speed को बढ़ा सकते है बिना कुछ खर्च के ।
- कंप्यूटर को update करे
- HDD को SSD से बदले
- Startup प्रोग्राम बंद करे
- Performance mode पे सेट करे
- Background program बंद करे
- Virus ko हटाए
- Restart करे
१. कंप्यूटर को update करे
Microsoft हर महीने नए नए update को रिलीज़ करता है इसमें कई चीजे होती है जैसे सिस्टम स्टेबिलिटी और speed। अगर आप हर महीने के अपडेट को इंस्टॉल करे तो कुछ हद तक computer के स्पीड को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
२. HDD को SSD से बदले
बहुत से computer में HDD स्टोरेज सिस्टम लगा होता है। जो की बहुत सस्ता और बहुत ज्यादा कैपेसिटी वाला होता है। लेकिन इसकी कुछ खामियां भी होती है जैसे ये बहुत slow speed से डाटा को ट्रांसफर करता है जिससे laptop या कंप्यूटर बहुत slow हो जाता हैं।
अगर आपके computer मे HDD है तो इसे आप SSD से रिप्लेस कर सकते है जो की HDD से बहुत फास्ट डाटा ट्रांसफर करता है और कंप्यूटर सिस्टम को बहुत फास्ट बना देता है।
आप अपने नजदीकी सर्विस सेंटर से HDD TO SDD को चेंज कर सकते है। जिससे कम पैसों में आपके कंप्यूटर की स्पीड badh जायेगी और आपको नया laptop नहीं खरीदना पड़ेगा।
३. Startup प्रोग्राम बंद करे
हर कंप्यूटर में स्टार्टअप प्रोग्राम होता है जो की कंप्यूटर को स्लो कर देता है। Startup प्रोग्राम में बहुत से application आते है जैसे OneDrive और wave music इसमें बहुत कॉमन है।
ये सभी application कंप्यूटर के स्टार्ट होते समय उसे बहुत स्लो कर देते है। पर अगर आप इसमें से कुछ ऐप तो disable कर दे तो आपका laptop काफी speed बढ़ जाएगी।
पर ऐप सभी startup प्रोग्राम को disable नहीं कर सकते क्योंकि कुछ startup प्रोग्राम बहुत important होते है कंप्यूटर को चलाने के लिए इसलिए इसे बहुत सावधानी से करे और कुछ ही ऐप को disable करे।
४. Performance mode पे सेट करे
Windows के सबसे नए version में आपको एक सेटिंग मिलती है जिससे आप अपने कंप्यूटर की speed को अपने मुताबिक सेट कर सकते है।
इसमें आपको मुख्य रूप से ३ option मिलती है।
- Performance mode
- Balance mode
- Saver mode
Performance mode में आप अपने कंप्यूटर को उसके अधिकतम सकती पे चलने की सेटिंग pe switch करते है। इसमें आपका कंप्यूटर अधिक पावर लेता है और बहुत अच्छी स्पीड प्रोवाइड करता है।
Performance mode में कंप्यूटर को लाने के लिए स्टेप्स फॉलो करे।
Setting > system > power and battery > advanced power setting > performance mode
५. Background program बंद करे
हमारे कंप्यूटर में बहुत सारे बैकग्राउंड प्रोग्राम एक साथ चलते रहते है जिससे हमारे कंप्यूटर को ज्यादा लोड पड़ता है और वह बहुत स्लो हो जाता है और बहुत हिट भी होता है इसे धिक करने के लिए सबसे पहले आपको देखना होगा की कोनसा प्रोग्राम किया बैकग्राउंड में एक्टिव है।
आप इसे अपने task manager app में देख सकते है। फिर यदि कोई ऐप बहुत समय तक एक्टिव है और आप इसे उसे भी नही कर रहे तो इसे बंद कर सकते है।
पहले आपको जिस ऐप को बंद करना है रन करने से उसे सिलेक्ट करे फिर right click करके end task पे क्लिक करे।
६. Virus ko हटाए
Daily computer को चलते चलते उसके कई बार गलती से हमारी लापरवाही से virus आ जाता है जो की बैकग्राउंड में हमेशा रन करके कंप्यूटर को बहुत स्लो बना देता है।
आपको virus से बचने और उसे फिर कंप्यूटर में आने से रोकने के लिए एक अच्छा antivirus install करना होगा।
ऐप हमेशा एक paid antivirus ही ले क्योंकि ये आपकी कंप्यूटर की सुरक्षा के साथ उसको एक maintain speed मे भी रखेगा।
७. Restart करे
एक आखरी उपाय यह है की अपने कंप्यूटर को एक बार restart करे एक हफ्ते में। यदि आप ऐसे करते है तो इसे करने से आपके ram मेमोरी की junk file क्लीन हो जयेगिऔर आपके कंप्यूटर को ज्यादा ram मेमोरी मिलेगी। जिसेसे कंप्यूटर बहुत अच्छी speed से चलेगा।
ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने computer ki speed को काफी हद तक बढ़ा सकते है। लेकिन अगर आपका कंप्यूटर बहुत पुराना हो गया है तो इसे नए से replace करना ही सबसे अच्छा उपाय है।
Recommended Reading : Why My Laptop Is So Slow
Comments
Post a Comment